पहले चरण की वोटिंग से पहले नीतीश कुमार की जनता से अपील — बोले, “बिहार की विकास यात्रा अभी अधूरी, एनडीए को दीजिए एक और मौका”!

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक वीडियो संदेश जारी कर जनता से भावनात्मक अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार ने पिछले दो दशकों में लंबा सफर तय किया है, लेकिन विकास की रफ्तार को और तेज करने के लिए एनडीए सरकार को एक बार फिर मौका देने की जरूरत है।

“2005 से पहले था अंधेरा, अब बिहार की नई पहचान बनी”
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि 2005 से पहले का बिहार अपराध, भ्रष्टाचार और बदहाली में डूबा हुआ था।
उन्होंने कहा, “जब हम सत्ता में नहीं थे, तब राज्य पिछड़ापन और अराजकता के दौर से गुजर रहा था। हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार लाकर बिहार की तस्वीर बदल दी।”

नीतीश कुमार ने कहा कि “पहले बिहारी कहलाना लोग अपमान समझते थे, लेकिन आज गर्व महसूस करते हैं।” उन्होंने इसे बिहार की बदली हुई छवि और लोगों के परिश्रम का परिणाम बताया।

“एनडीए को दीजिए एक और मौका” — नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा, “राज्य के विकास की कहानी अभी पूरी नहीं हुई है। एनडीए को एक और मौका दीजिए, ताकि हम बिहार को देश के अग्रणी राज्यों की सूची में ला सकें।”
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कानून व्यवस्था को सुधारा, गांव-गांव बिजली पहुंचाई, सड़कों का जाल बिछाया और शिक्षा में नई रोशनी लाई।

विपक्ष पर तीखा वार
अपने संदेश में नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब वे सत्ता में नहीं थे, तब बिहार की छवि देशभर में नकारात्मक थी।
उन्होंने कहा, “उस समय राज्य का नाम सुनकर लोग मजाक उड़ाते थे, लेकिन हमने मेहनत और ईमानदारी से उस धारणा को बदल दिया। आज बिहार की पहचान प्रगतिशील राज्य के रूप में होती है।”

“विकास की यह शुरुआत है, मंज़िल अभी बाकी है”
वीडियो के अंत में नीतीश कुमार ने कहा, “अब तक जो काम हुआ, वह केवल शुरुआत है। हमारा लक्ष्य है कि हर नागरिक को बेहतर जीवन मिले और बिहार आत्मनिर्भर बन सके।”
उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे विकास की इस यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए एनडीए को फिर से समर्थन दें।

Share This Article