मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मुजफ्फरपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजद, कांग्रेस और पूरे महागठबंधन पर तीखा हमला बोला।
योगी ने कहा कि अगर बिहार की जनता NDA सरकार को मौका देती है, तो अपराधियों और माफियाओं पर वैसे ही सख्त कार्रवाई होगी जैसी उत्तर प्रदेश में की गई है।
“महागठबंधन है बिहार के विकास में रोड़ा”
सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा कि राजद और कांग्रेस ने बिहार को केवल पिछड़ा और अराजक बनाया। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस और राजद बिहार के विकास के लिए ग्रहण की तरह हैं, जो हमेशा प्रगति की राह में बाधा बने रहे।”
उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार “विकास, सुरक्षा और स्थिरता” के नाम पर एनडीए को वोट दें।
“तीन बंदरों” के तंज से विपक्ष पर वार
योगी ने गांधीजी के तीन बंदरों का उदाहरण देते हुए कहा,
“आपने गांधीजी के तीन बंदरों की कहानी सुनी होगी — बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो।
लेकिन महागठबंधन के तीन बंदर हैं — पप्पू, टप्पू और अप्पू — जो सिर्फ ठगी और भ्रम फैलाने में लगे हैं।”
उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने बिहार को पहचान के संकट में डाल दिया है और अब जनता को तय करना है कि राज्य फिर पीछे जाएगा या आगे बढ़ेगा।
“बुलडोजर चल चुका है, अब बिहार की बारी”
योगी आदित्यनाथ ने यूपी मॉडल का जिक्र करते हुए कहा कि
“हमने उत्तर प्रदेश से माफिया राज खत्म कर दिया है। वहां न अपहरण होता है, न दंगे। अब यूपी में सब चंगा है।
अगर बिहार की जनता एनडीए की सरकार बनाती है तो बुलडोजर यहां भी चलेगा और माफिया को सबक सिखाया जाएगा।”
जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
मुजफ्फरपुर की इस सभा में भारी भीड़ उमड़ी। समर्थकों ने “जय श्रीराम” और “योगी-योगी” के नारे लगाए।
सीएम योगी ने कहा कि बिहार की जनता अब विकास और सुशासन चाहती है, और यह केवल एनडीए की सरकार ही दे सकती है।