नाथनगर के वोटरों का साफ संदेश ,विधायक बदलेंगे! लेकिन मुख्यमंत्री फिर नीतीश कुमार ही बनेंगे

Jyoti Sinha

भागलपुर जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के वोटरों ने इस बार का मन बना लिया है स्थानीय लोगों का कहना है कि बिहार में मुख्यमंत्री के रूप में फिर से नीतीश कुमार को ही देखना चाहते हैं उनका कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुफ्त बिजली की सुविधा दी है वहीं प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मुफ्त अनाज योजना से गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिली है वोटरों का कहना है कि इन योजनाओं से आम जनता को काफी फायदा हुआ है इसलिए बिहार में मुख्यमंत्री के रूप में फिर से नीतीश कुमार को ही देखना चाहते हैं.

हालांकि नाथनगर के लोगों में मौजूदा विधायक अली अशरफ सिद्दीकी के प्रति नाराजगी भी देखने को मिल रही है लोगों का कहना है कि विधायक पिछले पाँच वर्षों में जनता के बीच नजर नहीं आए इसलिए इस बार नाथनगर की जनता विधायक बदलने के मूड में है इस बार वोटरों का रुझान लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी मिथुन यादव की ओर दिखाई दे रहा है लोगों का कहना है कि मिथुन यादव के हाथ मजबूत करेंगे ताकि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बने और मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार राज्य की कमान संभालें.

Share This Article