भागलपुर जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के वोटरों ने इस बार का मन बना लिया है स्थानीय लोगों का कहना है कि बिहार में मुख्यमंत्री के रूप में फिर से नीतीश कुमार को ही देखना चाहते हैं उनका कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुफ्त बिजली की सुविधा दी है वहीं प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मुफ्त अनाज योजना से गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिली है वोटरों का कहना है कि इन योजनाओं से आम जनता को काफी फायदा हुआ है इसलिए बिहार में मुख्यमंत्री के रूप में फिर से नीतीश कुमार को ही देखना चाहते हैं.
हालांकि नाथनगर के लोगों में मौजूदा विधायक अली अशरफ सिद्दीकी के प्रति नाराजगी भी देखने को मिल रही है लोगों का कहना है कि विधायक पिछले पाँच वर्षों में जनता के बीच नजर नहीं आए इसलिए इस बार नाथनगर की जनता विधायक बदलने के मूड में है इस बार वोटरों का रुझान लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी मिथुन यादव की ओर दिखाई दे रहा है लोगों का कहना है कि मिथुन यादव के हाथ मजबूत करेंगे ताकि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बने और मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार राज्य की कमान संभालें.