NEWS PR DESK- अपराध नियंत्रण एवं असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के नेतृत्व तथा नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी पटना के निर्देशन में “ऑपरेशन जखीरा” के तहत लगातार विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।
इसी क्रम में विगत 24 घंटों के दौरान पश्चिमी क्षेत्र अंतर्गत दानापुर, #बिहटा एवं #रूपसपुर थाना क्षेत्रों की गई पुलिस कार्रवाई में कुल 8 अवैध आग्नेयास्त्र (कट्टा, पिस्टल, रायफल सहित), 33 जिंदा कारतूस, एवं ₹25,75,200/- नकद राशि बरामद करते हुए कुल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
गुप्त सूचना के आधार पर नासरीगंज अस्पताल के पास की गई छापेमारी के क्रम में 01 देशी कट्टा एवं 01 जिंदा कारतूस के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आसूचना संकलन के आधार पर की छापेमारी में 02 देशी कट्टा, 01 रायफल एवं 05 जिंदा कारतूस बरामद करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में बिहटा थानांतर्गत एक अन्य स्थल से पटना पुलिस एवं बिहार STF की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी के दौरान 02 देशी कट्टा, 01 देशी पिस्टल, 01 दो नाली बंदुक, 27 जिंदा कारतूस, 01 खोखा, 700 ML अवैध विदेशी शराब एवं ₹10,00,000/- नकद राशि बरामद करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं आप को बता दे की रूपसपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान 1.305 लीटर विदेशी शराब एवं ₹8,50,000 नगद राशि बरामद करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
इसके अतिरिक्त बिहटा थानांतर्गत छापामारी के क्रम में ₹7,25,200/- नकद राशि बरामद करते हुए जब्त किया गया है। इस संबंध में #श्रीभानुप्रताप_सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), पटना द्वारा किए गए प्रेस वार्ता का महत्वपूर्ण अंश:-