टप्पू उर्फ़ भव्या गांधी ने तोड़ी चुप्पी, बोले—पैसों की वजह से नहीं छोड़ा ‘तारक मेहता’!

Jyoti Sinha

लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सालों से दर्शकों का पसंदीदा रहा है। इस शो के कई किरदार लोगों के दिलों में बस गए, जिनमें टप्पू की भूमिका निभाने वाले भव्या गांधी भी शामिल हैं। 2008 से 2017 तक टप्पू बने भव्या ने अपनी मासूम एक्टिंग और शानदार कॉमिक टाइमिंग से खूब लोकप्रियता पाई।

लेकिन जब उन्होंने अचानक शो छोड़ने का फैसला किया, तो फैंस के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं था। उस समय कई रिपोर्ट्स आई थीं कि भव्या ने पैसों के मुद्दे के कारण शो छोड़ा। अब सालों बाद उन्होंने खुद इन खबरों पर खुलकर बात की है।


“पैसे वजह नहीं थे”—भव्या गांधी

एक हालिया इंटरव्यू में भव्या ने साफ कहा कि उन्होंने कभी भी पैसों के लिए काम नहीं किया। उन्होंने कहा—
“उस समय मैं छोटा था, मुझे नहीं पता था कि मुझे कितनी फीस मिलती है। सारे पैसे मम्मी-पापा संभालते थे, मैंने उनसे आज तक यह भी नहीं पूछा कि एक एपिसोड का कितना चार्ज होता था।”

उन्होंने बताया कि शो छोड़ने की वजह सिर्फ यह थी कि वे अपने करियर में कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते थे। इसी कारण उन्होंने गुजराती फिल्मों की ओर कदम बढ़ाया और वहां भी उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली।


क्या टप्पू शो में वापसी करेंगे? मिला सीधा जवाब

जब भव्या से पूछा गया कि क्या वे दोबारा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में लौटना चाहेंगे, तो उन्होंने मुस्कुराकर कहा—
“हाँ, क्यों नहीं? मौका मिला तो जरूर जाऊँगा। इससे मेरे जीवन का एक तरह से क्लोजर पूरा हो जाएगा।”

उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है, और फैंस यह अनुमान लगाने लगे हैं कि शायद टप्पू जल्द ही गोकुलधाम सोसाइटी में वापसी कर सकते हैं।


मेकर्स के लिए जताया आभार

भव्या ने शो के निर्माता असित मोदी का विशेष रूप से धन्यवाद करते हुए कहा—
“मेरे टैलेंट पर पहली नजर उन्हीं की थी। अगर आज मैं यहां हूं, तो इसमें इस शो और पूरी टीम का बड़ा योगदान है। मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा।”

Share This Article