पवन सिंह की सभा में अफरातफरी — भीड़ बढ़ी तो गिर गया पंडाल, बड़ी घटना टली

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार और भाजपा नेता पवन सिंह की सभा में रविवार को अफरातफरी मच गई।
पूर्वी चंपारण के मधुबन विधानसभा क्षेत्र के पकड़ी दयाल में आयोजित जनसभा में भारी संख्या में समर्थक जुटे थे।

लोगों में पवन सिंह को देखने की इतनी उत्सुकता थी कि कई दर्शक छतों, गैलरी और पंडाल के ऊपर तक चढ़ गए। इसी दौरान पंडाल का एक हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया।
हालांकि, गनीमत रही कि कोई बड़ी या गंभीर घटना नहीं हुई और स्थिति जल्द ही नियंत्रित कर ली गई।


पवन सिंह ने की एनडीए प्रत्याशी को जिताने की अपील

सभा में भीड़ को संबोधित करते हुए पवन सिंह ने कहा —

“एनडीए की सरकार गरीबों की सरकार है, जो हर वर्ग के विकास के लिए काम करती है।”

उन्होंने लोगों से एनडीए प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील की और कहा कि

“आज मैं जो कुछ भी हूं, वह अपनी मां और जनता जनार्दन के आशीर्वाद से हूं।”


रिपोर्ट (मैदान से रिपोर्ट)

संवाददाता अवनीश कुमार सिंह के मुताबिक,
पंडाल गिरने के बाद कुछ देर के लिए भगदड़ जैसी स्थिति बनी थी,
लेकिन प्रशासन और आयोजकों की तत्परता से सब कुछ नियंत्रित हो गया।
पवन सिंह ने कार्यक्रम जारी रखा और लोगों से शांतिपूर्वक मतदान कर
एनडीए को जीत दिलाने की अपील की।


मधुबन विधानसभा में यह सभा एनडीए के प्रचार अभियान का हिस्सा थी,
जहां पवन सिंह का जलवा देखने के लिए दूर-दूर से समर्थक पहुंचे थे।

Share This Article