भागलपुर में मतगणना की तैयारी पूरी, डीएम बोले सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, कल तय होगा सियासी सेहरा किसके सिर पर

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है और अब सभी की निगाहें 14 नवंबर की मतगणना पर टिकी हैं। भागलपुर जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। प्रशासन की ओर से मतगणना को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि दोनों मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

इसके साथ ही कई स्थानों पर वॉच टावर भी लगाए गए हैं जिससे मतगणना प्रक्रिया के दौरान किसी तरह की परेशानी या अव्यवस्था ना हो।वहीं सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। मतगणना से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है और समर्थकों में उत्सुकता बनी हुई है। अब देखना यह होगा कि 14 नवंबर को भागलपुर की सात सीटों पर किसके सिर पर जीत का सेहरा सजता है।

Share This Article