एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद चिराग-नीतीश मुलाकात, सहयोगियों के समर्थन पर जताई खुशी

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली भारी बहुमत की जीत के बाद शनिवार को महत्वपूर्ण राजनीतिक हलचल देखने को मिली। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति (रामविलास) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुँचें। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई।

चिराग पासवान ने इस भेंट की जानकारी अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा—
“बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर उन्हें एनडीए की ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।”

मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने बताया—
“मैं मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत रूप से बधाई देने आया था। शुक्रवार को फ़ोन पर शुभकामनाएँ दे दी थीं, लेकिन आज आमने-सामने मिलकर बधाई देना जरूरी समझा।”

उन्होंने आगे कहा कि यह जानकर खुशी हुई कि मुख्यमंत्री ने एनडीए के हर सहयोगी दल के योगदान की सराहना की है।
चिराग ने कहा—
“मतदान के दिन भी नीतीश जी ने विशेष तौर पर लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवारों को समर्थन दिया और हमने भी जदयू के प्रत्याशियों के पक्ष में पूरी मेहनत की। यह जीत सहयोगियों की परस्पर ईमानदारी और सच्ची साझेदारी का परिणाम है। बिना एक-दूसरे की पूरी ताकत से मदद किए यह ऐतिहासिक विजय संभव नहीं थी।”

इधर, लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष एवं गोविंदगंज से नवनिर्वाचित विधायक राजू तिवारी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा—
“चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा गया है। अब पार्टी की बैठक जल्द होगी और भविष्य के निर्णय उसी में लिए जाएंगे।”

Share This Article