बिहार में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़ा बढ़ावा, दो नए फोरलेन हाईवे का निर्माण जल्द शुरू

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अब राज्य में विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों को नई रफ्तार मिल रही है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने राज्य को एक बड़ा उपहार दिया है। खगड़िया-पूर्णिया और मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-सोनबरसा हाईवे को अब फोरलेन बनाया जाएगा। पहले ये दोनों सड़कें टू लेन थीं, लेकिन अब इन्हें चौड़ा करके आधुनिक फोरलेन हाईवे के रूप में विकसित किया जाएगा।


दोनों हाईवे की लंबाई और लागत

जानकारी के अनुसार दोनों फोरलेन हाइवे की कुल लंबाई लगभग 233 किलोमीटर होगी। इसके निर्माण में करीब 6 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। वित्तीय मंजूरी मिलने के बाद इसे केंद्रीय कैबिनेट के पास भेजा जाएगा, जहां से अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण प्रक्रिया जोर-शोर से शुरू हो जाएगी।


पीपीपीएसी से भी मंजूरी मिली

सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी करने से पहले PPPAC (Public Private Partnership Appraisal Committee) से अनुमोदन लेना अनिवार्य होता है। दोनों फोरलेन हाईवे के लिए यह मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। अब टेंडर प्रक्रिया शुरू होते ही निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा।


बिहार में रोड कनेक्टिविटी को नया आयाम

बिहार में लगातार सड़क नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है ताकि एक जिले से दूसरे जिले तक यात्रा आसान हो सके। चुनाव के दौरान लागू आचार संहिता के कारण कई विकास कार्य रोक दिए गए थे। अब चुनाव समाप्त होने के साथ ही यह बाधा हट गई है और सड़क निर्माण सहित अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स तेज़ी से आगे बढ़ेंगे।

इस फोरलेन हाईवे के बनने से न केवल लोगों का आवागमन सुगम होगा, बल्कि इन जिलों में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

Share This Article