कोहरे का कहर : एनएच-31 पर भीषण सड़क हादसा, तीन वाहन आपस में टकराए, तीन गंभीर घायल

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। घने कोहरे ने एक बार फिर कहर बरपाया है। मोकामा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 बाइपास फोर लेन पर शुक्रवार को कोहरे की वजह से तीन गाड़ियों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फोर लेन पर एक गाड़ी पहले से सड़क किनारे खड़ी थी। तभी घने कोहरे के कारण पीछे से आ रही एक बड़ी गाड़ी को खड़ी वाहन दिखाई नहीं दी और वह सीधे उससे जा टकराई। इस टक्कर में बड़ी गाड़ी का चालक और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसी दौरान कुछ देर बाद एक तीसरे वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार चालक भी घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मोकामा ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाढ़ रेफर कर दिया।

Share This Article