NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां डकैती के दौरान एक महिला को हुई हत्या मामले में 6 अंतर राज्यीय अपराधी को न सिर्फ गिरफ्तार किया है बल्कि उनके पास से सोने का 2 चैन, सोने का दो बाली, चांदी का पायल, चांदी के पान के पत्ता, चांदी का अनंनत जैसे कई धातु को बरामद किया है.
सभी अपराधी की गिरफ्तारी गया जिले के कोच थाना क्षेत्र से हुई है. दाउदनगर एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि गो थाना क्षेत्र के मीरपुर बीघा गांव में भीषण डकैती हुई थी. जिसमें गृहणी स्वामी बुजुर्ग महिला डकैती का विरोध किया था तब महिला को अपराध कर्मियों ने लोहे के रड़ से हमला कर हत्या कर दी थी. और घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है.
औरंगाबाद से रुपेश की रिपोर्ट…