खुद रची लूट की साजिश, ट्रक मालिक ही निकला मास्टरमाइंड, पटना पुलिस ने 24 घंटे में किया मामले का खुलासा, ट्रक मालिक समेत दो गिरफ्तार

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। गौरीचक थाना क्षेत्र में धान से भरे ट्रक की लूट के मामले में पटना पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए 24 घंटे के भीतर पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया है। जांच में सामने आया कि जिस ट्रक लूट की शिकायत दर्ज कराई गई थी. उसकी साजिश खुद ट्रक मालिक ने ही रची थी। इस मामले में पुलिस ने ट्रक मालिक समेत उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

दरअसल दो दिन पूर्व गौरीचक थाना क्षेत्र में धान से लदे ट्रक की लूट की घटना सामने आई थी। पीड़ित की ओर से पुलिस को लिखित शिकायत दी गई थी कि अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल के बल पर ट्रक लूट लिया और मौके से फरार हो गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए पटना पुलिस ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू की।

वही इसकी पुष्टि करते हुए सिटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटा गया ट्रक, 500 से अधिक बोरा धान और 29 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया। आरोपियों ने स्वीकार किया कि ट्रक की किश्त समय पर जमा नहीं हो पा रही थी, जिससे बचने के लिए ट्रक मालिक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर फर्जी लूट की साजिश रची।

योजना के तहत धान को पहले ही एक साहूकार को पांच लाख रुपये में बेच दिया गया था, जिसमें से केवल एक लाख रुपये नकद मिले थे, जबकि शेष राशि धान बिकने के बाद देने की बात तय हुई थी। पटना पुलिस ने इस फर्जी लूट कांड का 24 घंटे के भीतर सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए ट्रक मालिक और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article