क्रिसमस को लेकर कई रूटों में बदलाब, इस रोड में नहीं चलेगी गाड़ियां

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना क्रिसमस को लेकर चर्चा में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने कई रूटों में बदलाव किया है। गांधी मैदान के चारों ओर ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन पर रोक लगा दी गई है

इसके अलावा बुद्धमार्ग या छज्जूबाग से टीएन बनर्जी रोड, पुलिस लाइन गेट नंबर 1 से बैंक रोड, बुद्धमार्ग में पुलिस लाइन तिराहा से कोतवाली टी तक और एग्जीबिशन रोड में भट्टाचार्य चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर परिचालन नहीं होगा

वही इसकी जानकारी देते हुए डी एस पी 2 यातायात अनिल कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष क्रिसमस में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है इसे देखते हुए यातायात पुलिस की तैयारी पूरी कर ली गई है ताकि किसी तरह की श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो।

अशोक राजपथ पर गायघाट की ओर से आने वाले ऑटो-ई-रिक्शा को करगिल चौक से वापस होना होगा।पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित अगासे बिहार चर्च, बुद्ध मार्ग स्थित बैपटिस्ट चर्च, फुलवारी शरीफ स्थित सेंट मैरी चर्च, अशोक राजपथ स्थित सेंट जोसेफ कौथोलिक चर्च, कुर्जी स्थित क्वीन ऑफ द एपोस्टल चर्च, बाकरगंज स्थित बैपटिस्ट यूनियन चर्च, करगिल चौक स्थित क्राइस्ट चर्च के आसपास 50 से अधिक अफसरों और 500 ट्रैफिक जवानों को लगाया गया है

Share This Article