नीतीश सरकार ने प्रमोशन देकर बना दिया IG, कभी पटना की सिटी SP थीं IPS किम

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों के लिए नए साल खुशियां लेकर आया। राज्य सरकार के गृह विभाग ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात पांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पदोन्नति देने की आधिकारिक घोषणा की। अधिसूचना के मुताबिक, 2008 बैच के इन अधिकारियों को पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) से पदोन्नत कर पुलिस महानिरीक्षक (IG) बना दिया गया है। ये सभी अधिकारी फिलहाल केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और प्रोन्नति की ये प्रक्रिया उनकी वरिष्ठता के आधार पर पूरी की गई है। इसमें पटना की सिटी एसपी रहीं IPS किम भी शामिल हैं।

पटना की सिटी SP थीं IPS किम
IPS किम की प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ में हुई। उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक और हिंदू कॉलेज से स्नातकोत्तर (PG) किया। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एम.फिल की डिग्री भी हासिल की। अपनी पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहने वाली किम को शुरू से ही स्कॉलरशिप मिलती रही। उन्होंने साल 2008 में यूपीएससी परीक्षा में 130वीं रैंक हासिल कर आईपीएस (IPS) बनने का गौरव प्राप्त किया। किम के पिता प्रोफेसर और मां गृहणी हैं।

किम ने मशहूर टीवी सीरियल ‘उड़ान’ से प्रेरित होकर पुलिस सेवा में आने का फैसला किया था। उनके पति भी एक आईपीएस अधिकारी हैं। भागलपुर में एसपी रहने के बाद पटना की सिटी एसपी किम बनीं। उन्होंने पटना में शिवदीप लांडे जैसे लोकप्रिय अधिकारी के तबादले के बाद कमान संभाली थी। किम अपनी सख्त कार्यशैली के लिए जानी जाती हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई बड़े और कुख्यात अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजकर पुलिसिंग में अपनी काबिलियत साबित की। पटना में पोस्टिंग के दौरान एक विरोध प्रदर्शन के समय उनका एक परिवार के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में उनकी काफी आलोचना हुई थी।

इन 5 अधिकारियों को मिला प्रमोशन
सरकार की ओर से जारी सूची में 2008 बैच के पांच चर्चित नाम शामिल हैं। पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में उपेंद्र कुमार शर्मा, सत्य वीर सिंह, विकास बर्मन, किम और निताशा गुड़िया के नाम प्रमुख हैं। ये सभी अधिकारी लंबे समय से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और वहां अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। अब वे औपचारिक रूप से आईजी रैंक के अधिकारी बन गए हैं। गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर स्पष्ट किया है कि इन अधिकारियों को उनके वर्तमान पदस्थापन के दौरान ही उच्चतर ग्रेड में प्रोन्नति दी गई है। राज्य सरकार का ये फैसला बिहार कैडर के उन अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने वाला है जो राज्य से बाहर राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रशासन में अपना योगदान दे रहे हैं।

प्रोन्नति के बाद नई जिम्मेदारियां
आईजी के पद पर प्रोन्नत होने के बाद इन अधिकारियों की वरिष्ठता और पे-स्केल में बदलाव आएगा। उपेंद्र कुमार शर्मा और किम जैसे अधिकारी बिहार में अपने कार्यकाल के दौरान महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रह चुके हैं। केंद्र में रहते हुए मिली यह प्रोन्नति उनके करियर ग्राफ में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।

Share This Article