अनियंत्रित होकर कार पानी भरे गढ्ढे में पलटी, कार में पांच लोग थे सवार, स्थानीय लोगों ने सभी को सुरक्षित निकाला बहार

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना सिटी खुसरूपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। नगरनौसा–खुसरूपुर रोड पर तेज रफ्तार से आ रही एक कार अचानक पानी से भरे गड्ढे में जा पलटी। हादसे के वक्त कार में पांच युवक सवार थे।

स्थानीय लोगों की सतर्कता और तुरंत मदद से सभी पांचों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसा छोटा हसनपुर संगत के पास हुआ बताया जा रहा है।

घटना की सूचना फिलहाल पुलिस तक नहीं पहुंच पाई है, जिस कारण पुलिस टीम मौके पर नहीं पहुंची है। स्थानीय लोग स्थिति को संभालने में जुटे हैं. हादसे के स्पष्ट कारणों की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।

Share This Article