सिकंदरपुर पानी टंकी के पास पूर्व पार्षद के बेटे पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरपुर पानी टंकी के समीप चाकूबाजी की घटना सामने आई है. पूर्व पार्षद सदानंद मोदी के बेटे साहिल पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया है. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल साहिल का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर की देर रात साहिल का पास में रहने वाले विजय और नितेश के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद के बाद पानी टंकी के पास एक दुकान के समीप खड़ा था तभी विजय, नितेश अपने अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे और साहिल पर चाकू से हमला कर दिया अचानक हुए इस हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

घटना के वक्त मुजाहिदपुर थाना इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार गश्ती पर थे सूचना मिलते ही उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए खुद थाना की गाड़ी से घायल साहिल को सदर अस्पताल पहुंचाया वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ.

Share This Article