पटना एम्स में 44.50 लाख के गबन का खुलासा, चीफ कैशियर अनुराग अमन गिरफ्तार

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क: पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना में बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया है। एम्स के चीफ कैशियर अनुराग अमन को 44.50 लाख रुपये के गबन के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला एम्स प्रशासन द्वारा कराई गई आंतरिक ऑडिट के बाद उजागर हुआ।

ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया कि 1 अप्रैल 2025 से 31 दिसंबर 2025 के बीच ओपीडी काउंटर से मरीजों के इलाज, जांच, भर्ती और डिस्चार्ज के दौरान वसूली गई रकम एम्स के खाते में जमा नहीं की गई। जांच में यह भी पाया गया कि अनुराग अमन ने यह राशि अपनी पत्नी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी थी, जिसके बाद उसने उस पैसे को शेयर मार्केट में निवेश किया।

घोटाले के सामने आने के बाद एम्स प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अनुराग अमन को निलंबित कर दिया। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार जालान की ओर से फुलवारीशरीफ थाने में गबन की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। थानाध्यक्ष गुलाम शहबाज आलम ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच के बाद उस पर प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धाराएं भी जोड़ी जाएंगी।

एम्स प्रशासन का कहना है कि आरोपी ने तीन किस्तों में करीब 42.95 लाख रुपये वापस कर दिए हैं, लेकिन रकम लौटाने से विभागीय और कानूनी कार्रवाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अनुराग को वित्तीय जिम्मेदारियों से हटा दिया गया है और यदि आरोप सही साबित होते हैं तो उसकी सेवा समाप्ति भी की जा सकती है।

जांच में यह भी सामने आया है कि अनुराग अमन पिछले दो वर्षों से ओपीडी काउंटर पर तैनात था। आंतरिक ऑडिट के दौरान कैश बुक, भुगतान रजिस्टर, रसीदों और बैंक खातों के मिलान में भारी अंतर पाया गया। विस्तृत जांच के बाद कुल 44.50 लाख रुपये का हिसाब नहीं मिल सका।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने 275 बार अपनी पत्नी के खाते में रकम जमा की थी। शुल्क वसूली के दो से चार दिन के भीतर वह पैसा खाते में डाल दिया जाता था। पूछताछ के दौरान अनुराग अमन ने गबन की बात स्वीकार की और लिखित रूप में एम्स प्रशासन को बताया कि उसने संस्थान की रकम पत्नी के खाते में डाली थी। फिलहाल मामले की विभागीय और आपराधिक जांच जारी है। एम्स प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि जरूरत पड़ने पर जांच किसी अन्य एजेंसी से भी कराई जा सकती है।

Share This Article