NEWS PR डेस्क : पटना सहित बिहार के कई जिले इन दिनों घने कोहरे की चपेट में हैं। इसके साथ ही बढ़ती कनकनी ने आम जनजीवन को खासा प्रभावित कर दिया है। सुबह और शाम के समय ठंड का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है, जिससे लोगों की परेशानी लगातार बढ़ रही है।
मौसम विभाग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, राज्य के कई जिलों में आने वाले दिनों में भीषण कोहरे के साथ ठंड और कनकनी में और इजाफा हो सकता है। वहीं 22 जनवरी के बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना भी जताई गई है। हालांकि फिलहाल मौसम विभाग ने किसी प्रकार का अलर्ट या चेतावनी जारी नहीं की है।
अगर राजधानी पटना की बात करें तो बीते कुछ दिनों से धूप निकलने के कारण लोगों को थोड़ी राहत मिल रही थी, लेकिन आज सुबह से ही धूप और बादलों के बीच आंख-मिचौली का दौर जारी है। इससे ठंड के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। वहीं शाम ढलते ही ठिठुरन तेज हो जाती है, जिससे लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है।