पटना में बेखौफ अपराधी, 22 लाख के सोने की लूट से मचा हड़कंप चित्रगुप्त नगर थाना एक बार फिर सवालों के घेरे में

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क : राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कुछ दिनों में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि पुलिस कई मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है, बावजूद इसके आपराधिक घटनाओं में कमी नजर नहीं आ रही है।
जबकि चित्रगुप्त नगर थाना पहले से ही एक छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर चर्चा में है, जिसकी गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है। इसी थाना क्षेत्र में एक और बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई है।

ताजा मामला अपराधियों ने एक सोना व्यापारी से करीब 22 लाख रुपये मूल्य के सोने की लूट की घटना को अंजाम दिया है।मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित सोना व्यापारी हाजीपुर का रहने वाला है, जो हावड़ा से सोना लेकर राजेंद्र नगर स्टेशन पहुंचा था। स्टेशन से बाहर निकलते ही घात लगाए अपराधियों ने व्यापारी को निशाना बनाया और लूटपाट शुरू कर दी।

पीड़ित व्यापारी को रिसीव करने आए पुत्र ने जब बीच-बचाव करने पहुंचे तो अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की। लेकिन तभी तीन और अपराधी वहां आ गए और पिता-पुत्र दोनों को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। इसके बाद अपराधी सोने से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

घटना की पुष्टि करते हुए एएसपी अभिनव कुमार ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सवाल यह उठता है कि जब पुलिस लगातार गश्त और सख्त निगरानी का दावा कर रही है, तो फिर इस तरह की घटनाएं कैसे हो रही हैं। राजधानी में बढ़ते अपराध ने आम लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता और पुलिस व्यवस्था पर सवाल दोनों खड़े कर दिए हैं।

Share This Article