NEWS PR डेस्क: सिंगिंग की दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले अरिजीत सिंह ने अपने फैंस को बड़ा झटका देते हुए प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। 27 जनवरी 2026 को अरिजीत ने अपने प्राइवेट X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट और इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने साफ किया है कि वे म्यूजिक से पूरी तरह दूरी नहीं बना रहे हैं।
मंगलवार शाम शेयर किए गए पोस्ट में अरिजीत सिंह ने लिखा, “हैलो, हैप्पी न्यू ईयर टू ऑल। इतने सालों तक मुझे सुनने और प्यार देने के लिए धन्यवाद। मैं खुशी के साथ ऐलान करता हूं कि अब मैं प्लेबैक वोकलिस्ट के तौर पर कोई नया असाइनमेंट नहीं लूंगा। यह एक शानदार सफर रहा।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे अपने पेंडिंग कमिटमेंट्स पूरे करेंगे और 2026 में कुछ म्यूजिक रिलीज़ भी होंगे।
अरिजीत सिंह का यह फैसला किसी विदाई से ज्यादा एक नई शुरुआत माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे अब फिल्म निर्माण और निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, अरिजीत निर्देशन और प्रोडक्शन पर फोकस करना चाहते हैं और लंबे समय से इस दिशा में काम कर रहे थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बताया गया है कि अरिजीत की डेब्यू हिंदी फिल्म एक जंगल एडवेंचर पर आधारित होगी। इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा और अरिजीत सिंह के बेटे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म को अरिजीत सिंह और उनकी पत्नी कोयल सिंह, निर्माता महावीर जैन के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। खास बात यह है कि फिल्म की स्क्रिप्ट भी अरिजीत और कोयल सिंह ने मिलकर लिखी है।
इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल शांतिनिकेतन में चल रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगे, जबकि दिग्गज अभिनेता दिब्येंदु भट्टाचार्य भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म को पैन-इंडिया रिलीज से पहले कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में स्क्रीन किए जाने की योजना है।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब अरिजीत सिंह ने निर्देशन की कमान संभाली हो। इससे पहले वे 2018 में रिलीज़ हुई बंगाली फिल्म ‘सा’ का निर्देशन कर चुके हैं, जो एक युवा लड़के की म्यूजिकल जर्नी पर आधारित थी।
अरिजीत सिंह का यह कदम उनकी क्रिएटिव बेचैनी और परफेक्शनिस्ट सोच को दर्शाता है। उन्होंने बॉलीवुड को ‘तुम ही हो’, ‘केसरिया’, ‘बिन तेरे’ जैसे यादगार गाने दिए हैं। अब फैंस और इंडस्ट्री को उम्मीद है कि उनकी क्रिएटिविटी सिनेमा के पर्दे पर भी कुछ नया और खास लेकर आएगी।