NEWS PR डेस्क: बिहार के पूर्णिया में सोशल मीडिया से शुरू हुआ विवाद अब एक सनसनीखेज हत्याकांड में बदल गया। मंगलवार को जिले के चर्चित कारोबारी और फेमस ब्लॉगर सूरज बिहारी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें तीन गोलियां लगते ही सूरज की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के लगभग 48 घंटे बाद पुलिस को इस मामले में पहली बड़ी सफलता मिली है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने एक आरोपी विशाल कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक अवैध हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि मुख्य साजिशकर्ताओं तक पहुंचा जा सके।
कारोबारी परिवार से था सूरज बिहारी का नाता:
28 वर्षीय सूरज बिहारी पूर्णिया के बड़े कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता जवाहर यादव शहर के जाने-माने व्यापारियों में गिने जाते हैं। सूरज बचपन से ही बिजनेस में रुचि रखते थे और 20 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता के कारोबार की कमान संभाल ली थी।
उनके पास मक्के के करीब 18 गोदाम थे, साथ ही बिल्डिंग मैटेरियल और रियल एस्टेट में भी बड़ा निवेश था। बताया जाता है कि उनका सालाना टर्नओवर लगभग 15 करोड़ रुपये था।
लग्जरी लाइफ-स्टाइल के लिए थे मशहूर:
सूरज बिहारी अपनी हाई-प्रोफाइल लाइफ-स्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहते थे। वे करीब ढाई करोड़ रुपये की डिफेंडर कार से चलते थे और उनके पास 22 लाख रुपये की लाइसेंसी पिस्टल थी। सुरक्षा के लिए 2-3 निजी गार्ड तैनात रहते थे, जिन पर हर महीने लगभग एक लाख रुपये खर्च होते थे।
कारों और बाइक्स के शौकीन सूरज के पास डिफेंडर, पजेरो, स्कॉर्पियो, जिप्सी, बुलेट समेत करीब 8 वाहन थे।
सोशल मीडिया से मिली पहचान:
शोहरत पाने के लिए सूरज ने ब्लॉगिंग शुरू की थी। वे सोशल मीडिया पर नियमित रूप से वीडियो और रील्स पोस्ट करते थे, जिनमें उनकी लग्जरी लाइफ-स्टाइल साफ नजर आती थी।
महज एक साल में इंस्टाग्राम पर उनके 30 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए थे, जबकि फेसबुक पर भी 11 हजार से अधिक लोग उनसे जुड़े थे।
इंस्टाग्राम पोस्ट से शुरू हुआ विवाद:
पुलिस के अनुसार हत्या की जड़ एक इंस्टाग्राम पोस्ट बताई जा रही है। विवाद की शुरुआत सूरज के छोटे भाई उदय यादव के दोस्त सूरज शर्मा द्वारा एक लड़की की तस्वीर शेयर करने से हुई। इसके बाद लड़की के बॉयफ्रेंड स्नेहिल झा ने पहले सूरज शर्मा और फिर उदय यादव से झगड़ा किया। मामला सुलझाने के लिए सूरज बिहारी खुद बीच में आए।
फन सिटी पार्क के पास हुई फायरिंग:
27 जनवरी की सुबह सूरज बिहारी अपने भाई उदय यादव और एक दोस्त के साथ मरंगा स्थित वसंत विहार फन सिटी पार्क के पास पहुंचे। तभी स्नेहिल झा के पक्ष से आए ब्रजेश सिंह ने कमर में छिपी पिस्टल निकालकर पांच राउंड फायरिंग कर दी।
तीन गोलियां सूरज के चेस्ट, पेट और बाएं हाथ में लगीं, जिससे वे वहीं गिर पड़े। पूरी वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
गोली लगने के बाद सूरज को होप हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर 20-25 लोगों के साथ मौके पर पहुंचे थे, जबकि सुरक्षा में तैनात गार्ड और रिश्तेदार जान बचाकर भाग निकले।
आदतन अपराधियों पर केस दर्ज:
मृतक के भाई उदय बिहारी के बयान पर ब्रजेश सिंह, नंदू सिंह, स्नेहिल झा, आदित्य झा, अमन सिंह, रजनीश सिंह और अंशु सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
ब्रजेश सिंह और नंदू सिंह आदतन अपराधी बताए जा रहे हैं। ब्रजेश सिंह 2018 में पूर्णिया रिमांड होम से हाउस फादर की हत्या के बाद फरार हो गया था। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और अवैध शराब कारोबार से जुड़े कई मामले दर्ज हैं।
SIT की कार्रवाई जारी:
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी विशाल कुमार से पूछताछ के आधार पर अन्य फरार आरोपियों—स्नेहिल झा, ब्रजेश सिंह और नंदू सिंह—की तलाश तेज कर दी गई है। SIT लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही पूरे हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया जा रहा है।