उपेंद्र का बड़ा बयान सत्ता बनी तो 4 उपमुख्यमंत्री बनाएंगे, एक महिला समेत दलित, अतपिछड़ा, अल्पसंख्यक और अगड़ी जाति से भी उपमुख्यमंत्री बनाएंगे

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव में अभी तक सभी राजनीतिक दलों के लिए रोजगार के साथ शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं ही घोषणाओं में शामिल थी, लेकिन अब रालोसपा ने एक अनोखा घोषणा कर खुद को नोटिस कराने का काम किया है।

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि अगर हमारी सत्ता आई तो सबको हिस्सेदारी देंगे। उन्होंने कहा कि हम चार-चार उपमुख्यमंत्री बनाएंगे।

टिकारी में बसपा प्रत्याशी शिव बच्चन यादव के पक्ष में आयोजित एक जनसभा के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सत्ता में सभी को हिस्सेदारी करने का हक होगा। अभी लोग खुद ही सत्ता का सुख लेते हैं और अन्य पंक्तियों में खड़े होकर जी हुजूरी करते हैं। अब एसा नहीं होगा।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार के 30 साल पूरी तरह से बर्बाद हो गए। पहले 15 साल जंगलराज रहा और आगे का 15 साल पूरी तरह से बिहार को बर्बाद करने का काम किया है।

Share This Article