ईंट भट्ठा पर युवक की हत्या, भट्ठा संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या लोहे की रड से पीटकर कर दी गई है। मृतक का नाम अनिल कुमार बताया जा रहा है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि उक्त युवक टेम्पो चालक था और बैंक से लोन पर टेम्पो खरीदकर चलाया करता था तथा उसी से जीवकोपार्जन होता था।

युवक श्री साईं इंट भट्ठा पर मजदूरों को लाने ले जाने का कार्य करता था। बताया जाता है कि बैंक की समय पर किश्ती नही जमा होने के कारण युवक परेशान था। बीती रात वो गुरुआ के इलाके से मज़दूरो को लेकर आया था और श्री साईं ईंट भट्ठा के संचालक चांदपुर निवासी दीनदयाल पाण्डेय से पैसा को लेकर तूतू मैं मैं हो गई।

दोनो के बीच विवाद इतना गहरा गया कि मारपीट होनी शुरू हो गई। मारपीट के दौरान भट्ठा संचालक की तरफ से अन्य लोगो ने भी मारपीट करना शुरू कर दिया। युवक को लोहे की रड से सर पर वार किया गया जिससे युवक की मौत हो गई।

घटना के बाद सूचना पाकर देव थानाध्यक्ष वंकटश्वर ओझा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया और कार्यवाई का भरोसा दिलाया। परिजनों के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी.

थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को जप्त कर थाना लाया गया और परिजनों के बयान पर कार्यवाई करते हुए छापेमारी कर श्री साईं ईंट भट्ठा के संचालक चांदपुर निवासी दीनदयाल पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया। तथा गिरफ्तारी के बाद हत्या में प्रयुक्त लोहे की रड, कुल्हाड़ी तथा मृतक का उक्त टेम्पो जिसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया था उसे जप्त कर थाना लाया गया है।

थानाध्यक्ष वंकटेश्वर ओझा ने बताया कि मृतक के चचेरा भाई रंजीत कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए 5 लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जिसमे मुख्य अभियुक्त को घटना के चार घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है । शेष अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है।

Share This Article