NEWSPR डेस्क। बिहार विधान सभाचुनाव 2020 के आज परिणाम घोषित होंगे और सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हुई हैं की इस बार किसके सर सजेगा बिहार का ताज। आपको बता की इस बार चुनाव में कुल 243 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई हैं। आज सुबह 8 बजे से काउंटिंग सेंटर में मतगणना की शुरुवात हो चुकी हैं। अवि तक की काउंटिंग के अनुसार NDA 91, RJD 89 और अन्य 5 पर हैं। बात करे बाहुबली विधायक अनंत सिंह की तो मोकामा से सबसे आगे चल रहे हैं, बांकीपुर से कांग्रेस के लोग सेना पीछे चल रहे है, नितिन नवीन आगे चल रहे हैं, दानापुर से बीजेपी के आशा सीना आगे चल रही है मनेर सीट से आरजेडी के भाई बिरेंद्र आगे चल रहे हैं परसों से जदयू के चंद्रिका राय पीछे हो गए हैं, इसके अलावा अब्दुल बारी सिद्धकी जो आरजेडी के सबसे बड़ा नेता हैं वह पीछे चल रहे हैं इसके अलावा जमुई से विजय प्रकाश आरजेडी के हैं जो पीछे चल रहे हैं।
आपको बता दें कि चुनाव आयोग के अनुसार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो चुकी है. सबसे पहले बैलेट पेपर से किए गए मतदान की गणना की गई. फिर ईवीएम से दिए वोटों की गणना की शुरु हुई. माना जा रहा है कि ईवीएम से एक राउंड की मतगणना में 15 से 20 मिनट का वक्त लग ही जाएगा।