NEWSPR डेस्क- लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार की झल्लाहट साफ-साफ दिख रही है. कहीं भी कभी भी जब उनसे को बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के ऊपर सवाल पूछ रहा है, तो खुद इसे पर्सनल डिफेंस करने लग रहे हैं.
शुक्रवार को भी इसी का नतीजा रहा कि जब वो अटल पथ का उद्घाटन करने पहुंचे हुए थे, और किसी पत्रकार ने लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़ा कर दिया. फिर क्या था, नीतीश कुमार अगबाबूबल हो गए. अपराध का डिफेंस करने में पत्रकारों से ही भिड़ गए. हालांकि बाद में उन्होंने DGP से बातचीत कर पत्रकारों के लिए विशेष नम्बर जारी कराया.
हत्या में शामिल हैं नीतीश के मंत्री:- तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एकबार फिर नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. इसबार तेजस्वी ने नीतीश सरकार के मंत्रियों को लपेटे में लिया है. उन्होंने रूपेश सिंह हत्याकांड मामले में शंका जाहिर करते हुए कहा है कि हो सकता है कि रूपेश सिंह हत्याकांड मामले में नीतीश कुमार के मंत्री का हाथ हो. इसीलिए मामले को सीबीआई से जांच कराने की जरूरत है. यह सरकार अपराध संरक्षित सरकार है.
गौरतलब है कि रूपेश सिंह हत्याकांड मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है. हाई प्रोफाइल मामला होने के बावजूद भी अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं, और इस हत्याकांड को लेकर पूरे बिहार में दहशत के साथ आक्रोश का माहौल.