कोरोना से संक्रमित महिला ने प्रसव के दौरान पताही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वस्थ्य बच्चा को दिया जन्म

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं होता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो”दुष्यंत के उक्त वाक्य को जिले के पताही में अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कोराना से संक्रमित एक महिला ने प्रसव के दरम्यान एक स्वस्थ्य बच्चा को आज जन्म देकर साकार कर दिया है।

स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मोहन लाल प्रसाद की पहल पर एएनएम खलको व जीएनएम ज्योति कुमारी ने प्रसव के दरम्यान दर्द से तड़पती कोरोना से पीड़ित महिला को सुरक्षित प्रसव कराकर “जाको राखे साइयां मार सके ना कोई”लोकोक्ति को अक्षरशः चरितार्थ किया है।

अस्पताल के मूल्यांकन व अनुश्रवण पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया है कि गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब 3:00 बजे कोरोना से संक्रमित महिला दर्द से तड़पती हुई सुरक्षित प्रसव के लिए भर्ती हुई। कोरोना टेस्ट के दौरान उक्त महिला संक्रमित पाई गई जिसे तत्क्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्री प्रसाद ने दो एएनएम को सुरक्षित प्रसव कराने हेतु निर्देशित किया। संक्रमित महिला ने एक बच्चा को जन्म दिया जिसका कोरोना टेस्ट कराया गया, जहां उसका रिपोर्ट नेगेटिव आया है।

Share This Article