नीतीश कैबिनेट की बैठक में कई एजेंडों पर लगी मुहर, शिक्षकों के वेतन के लिए 1716 करोड़ स्वीकृत

Rajan Singh

NEWSPR Desk, Patna : मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की अहम बैठक। नीतीश कैबिनेट की बैठक मुख्य सचिवालय में हो रही थी। बैठक में 13 अजेंडो पर मोहर लगाई गई है और साथ ही कई अहम निर्णय लिए गए हैं।

सरकार ने पौने 3 लाख शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 1716 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इसके अलावा कोरोना टीकाकरण को लेकर 1000 करोड़ रुपये जारी किए हैं। ग्रामीण इलाकों में सरकार ने एमबीबीएस डॉक्टरों की तैनाती का फैसला लिया है। गांव में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बताया जा रहा है कि इन डॉक्टरों की बहाली के लिए 2580 पद सृजित किए जायेंगे। इनकी बहाली संविदा के आधार पर की जाएगी।

बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों के वेतन में राज्य सरकार और केंद्र सरकार, दोनों की हिस्सेदारी होती है। शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि केंद्र के हिस्से की राशि भी तत्काल राज्य सरकार ने अपनी निधि से उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। इस फैसले के बाद अब शिक्षकों के लगभग 2 महीने का बकाया वेतन दिया जायेगा।

Share This Article