क्लैट की प्रवेश परीक्षा हुई स्थगित, 15 जून तक बढ़ी आवदेन की तारीख

Rajan Singh

NEWSPR Desk Patna : कॉन्सोर्शियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट 2021 को स्थगित कर दिया है। CNLU ने 15 मई को नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी। परीक्षा 13 जून को होने वाली थी, जिसे अब अगले आदेश तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया है। परीक्षा की नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।

क्लैट की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार अब 15 जून तक आवेदन कर पाएंगे। इससे पहले CNLU ने बताया था कि क्लैट के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 15 मई थी। वहीं, क्लैट 2021 के लिए आवेदन 1 जनवरी से शुरू किया गया था। बाद में इसे बढ़ाकर पहले 30 अप्रैल और फिर 15 मई किया गया था।

क्लैट 2021 परीक्षा के लिए आवेदन देने के दौरान उम्मीदवारों को चार हजार रुपये आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से भरना होगा। वहीं, एससी-एसटी और ओबीसी कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3500 रुपये रखा गया है।

Share This Article