तेजस्वी ने सीएम से की मांग, मुझे इजाजत दीजिए अस्पतालों में कमियों को दूर कर दूंगा

Rajan Singh

NEWSPR DESK– बिहार में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर राजनीति गरमाई हुई है नीतीश सरकार पर विपक्ष जमकर बरस रहे हैं वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी है इस पत्र के जरिए तेजस्वी ने अस्पताल में जाकर मरीज और उनके परिजनों के मिलने और उन तक राहत पहुंचाने की बात रखी है वही कोविड-19 खोलने और समुदाय के चलाने की सरकार से अनुमति भी मांगी है.

कोरोना से बिहार के हालात बद से बदतर है ऐसी स्थिति में इस चिट्ठी के जरिए सीएम नीतीश के समक्ष अपनी बातें रखी है तेजस्वी ने कहा है कि लगभग 4 वर्ष में लिखे गए किसी भी पत्र का जवाब आपने नहीं दिया लेकिन उम्मीद है.

कि मानवीय हित में आप इस पत्र का जवाब देंगे गांधी लोहिया जेपी और कर्पूरी ठाकुर जी की विचारधारा पर चलने का दम भरने वाले मुख्यमंत्री आज इतना आलोकतांत्रिक कैसे हो सकते हैं नेता विरोधी दल के पत्र का जवाब देने भी उचित नहीं समझते यह लोकतांत्रिक परंपराओं और संसदीय प्रणाली के लिए उचीत नही हैं.

Share This Article