राजधानी में सरकारी जमीन लूट को लेकर गोलीबारी, पुलिस पहुंचते ही भाग खड़ा हुये अपराधी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना राजीवनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुरी में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने जमीन कब्जा को लेकर गोलीबारी किया हैं। इसके बाद काम में लगे सभी मजदूर भाग खड़ा हुये। घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची, दूर से पुलिस गाड़ी देखते ही सभी अपराधी भाग खड़ा हुये। पुलिस ने घटना स्थल पर से कई पिस्टल का खोखा बरामद किया हैं।

मालूम हो की राजीवनगर, दीघा, पाटलीपुत्रा एवं शास्त्रीनगर में बिहार राज्य आवास बोर्ड का 1024 एकड़ अधिग्रहण भूमि हैं। जिसपर कब्जा को लेकर कई भू-माफिया सक्रिय हैं। उक्त विवादित जमीन भी बिहार राज्य आवास बोर्ड का है और सरकार द्वारा बस स्टैंड के लिए पूर्व से चिन्हित है। वहां चोरी -छिपे कई लोग अंधेरे का लाभ उठाकर अवैध निर्माण करा रहे हैं। सुत्रों की मानें तो कई पेशेवर अपराधियों को सफेदपोशों द्वारा संरक्षण देकर सरकारी जमीन लूटने का प्रयास किया जा रहा हैं।

पुलिस ने बताया की बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा हैं। जैसे ही अपराधियों की पहचान होती है उनको एवं उनके आका को गिरफ्तार किया जायेगा। अभी तक किसी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।

Share This Article