कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान लोंगो ने ऑक्सीजन की अहमियत को खासा जाना हैं. आज के समय में ऑक्सीजन हमारे लिए कितना जरुरी है ये तो कोरोना महामारी ने लोंगो को एहसास दिला दिया हैं. कोरोना संक्रमितों को नियमित तौर पर ऑक्सीजन की आपूर्ति एक चुनौती बनी हुई है. वहीं, हमारे आस पास ऐसे भी लोग है जो अपने अपने सामर्थ के हिसाब से लोंगो की मद्द कर रहे हैं.
दो हज़ार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने की घोषणा की BCCI ने
खबर आ रही है कि, अब बीसीसीआई (BCCI) भी कोरोना की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. जी हां, कोविड महामारी से निपटने के लिए बीसीसीआई ने 10 लीटर के दो हज़ार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने की घोषणा की है. बीसीसीआई ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की घोषणा की है. गौरतलब है कि इस समय भारत में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है और देश बुरी तरह से इस महामारी से जूझ रहा है.
सचिन तेदुलकर से लेकर विराट कोहली ने की मद्द
मालूम हो कि, पिछले दिनों ऑक्सीजन सिलेंडर की काफी किल्लत देखने को मिली थी. जिसकी वजह से सरकार जनता से लेकर विपक्ष के निशाने पर थी. साथ ही साथ स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे थे. अब बीसीसीआई ने इस लड़ाई में अपनी ओर से मदद देकर बड़ा दिल दिखाया है. बता दें कि कोरोना की लड़ाई में भारतीय क्रिकेटर भी आगे आए हैं और मदद का हाथ बढ़ाया है. चाहे वो सचिन तेदुलकर हों या फिर विराट कोहली, सभी ने अपनी ओर से हर संभव मदद करने की पुरी कोशिश की है इस बुरे वक्त में.
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली मे कहा
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली की ओर से कहा गया है कि’ इस बुरे दौर में फ्रंटलाइन वर्कर्स ख़ासतौर पर स्वास्थकर्मियों के काम और सेवा की सराहना की, वे वास्तव में फ्रंट लाइन वॉरियर हैं और लोगों को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बोर्ड ने हमेशा स्वास्थ्य और सुरक्षा को तरजीह दी है और इसके लिए वह प्रतिबद्ध भी हैं. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लोगों को शीघ्र स्वस्थ होने में मदद करेंगे’.
टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी और बीसीसीआई जल्द लेगी फैसला
बताते चलें कि, कोरोना वायरस के कारण ही आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल के दौरान कुछ खिलाड़ियों में कोरोना के लक्षण पाए गए, जिसके बाद बीसीसीआई ने इसे कुछ समय के लिए टालने का निर्णय लिया है. वैसे, उम्मीद है कि बचे हुए आईपीएल के मैच सितंबर-अक्टूबर के बीच यूएई में आयोजित किए जा सकते हैं. इसके लिए बीसीसीआई सही विंडो की तालाश में है साथ ही साथ इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है. आईसीसी और बीसीसीआई जल्द ही टी-20 वर्ल्ड कप और आईपीएल के बचे मैचों के आयोजन को लेकर फैसला ले सकती है.