NEWSPR DESK- वॉट्सऐप की ओर से भारत सरकार के खिलाफ दिल्ली में एक मामला दर्ज कराई गई है इस शिकायत में व्हाट्सएप ने सरकार को 1 दिन पहले जारी होने वाले रेगुलेशन को ना लागू करने देने की मांग की है नए नियमों की तरह सरकार ने फेसबुक के मालिकाना हक वाली कंपनी को प्राइवेसी रूल्स से पीछे हटने को कहा है इस मुकदमे में दिल्ली हाईकोर्ट से यह घोषित करने के लिए कहा गया है.
वही आपको बता दें कि नए नियमों में से एक भारत के संविधान के तहत दिए गए गोपनीयता के अधिकार का उल्लंघन है ऐसा इसलिए क्योंकि इस नियम के मुताबिक जब सरकारें मांग करें तो सोशल मीडिया कंपनियों को किसी सूचना को सबसे पहले साझा करने वाली की पहचान करनी पड़ती है.
भारत संविधान और कानून के मुताबिक वॉट्सऐप(WHATSAAP) को सिर्फ उन लोगों की पहचान बतानी है जिन पर गलत जानकारी साझा करने का विश्वासनीये आरोप है लेकिन व्हाट्सएप का कहना है कि वह यह नहीं कर सकती वॉट्सऐप के मुताबिक उनके मैसेज एंड टू एंड इंक्रिप्टेड यानी कूट भाषा में होते हैं उनका कहना है कि नए नियम का पालन करने के लिए उसे मैसेज प्राप्त करने वालों के लिए और मैसेज को सबसे पहले शेयर करने वालों के लिए इस एंक्रिप्शन को ब्रेक करना पड़ेगा.
इससे पहले भी भारत सरकार ने ट्विटर से कई ट्वीट डिलीट करने को कहा था। केंद्र सरकार का कहना था कि ये ट्वीट्स कोरोना महामारी को लेकर भ्रामक जानकारी फैला रहे थे। हालांकि, दावा यह भी किया गया कि केंद्र सरकार ने वे ट्वीट भी डिलीट करवाए, जिनमें उसकी आलोचना की गई थी।