Cyclone ‘YAAS Impact: बिहार में यास तूफान का असर , लगातार बारिश से पटना में जलजमाव

Patna Desk

Patna Desk: चक्रवात तूफान यास के प्रभाव के कारण राजधानी पटना में लगातार बारिश  हो  रही है. जिसकी वजह से पटना के लगभग हर क्षेत्रों में जलजलाव की स्थिति बन गई है. वहीं, कंकड़ बाग स्थित जय प्रभा अस्पताल में बारिश का पानी घुस गया है. अस्पताल में घुटने भर पानी जमा होने के कारण यहां के स्वास्थ्यकर्मियों को काफी समस्याएं हो रही हैं.

इधर, अस्पताल में जलजमाव होने के बाद नगर निगम भी हरकत में आ गया है. पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है. एक ओर जहां मरीजों, उनके परिजनों सहित स्वास्थ्यकर्मियों को असुविधा हो रही है. वहीं, निगम प्रशासन ने दावा किया है कि 3 घंटे के भीतर पानी निकाल दिया जाएगा.

बता दें कि कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर जय प्रभा अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है. यहां कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है. हालांकि संक्रमण दर में कमी आने कारण अस्पताल में भी मरीजों की संख्या कम हुई है.

Share This Article