लालू के करीबी माने जाने वाले एडी सिंह को ईडी ने किया गिरफ्तार, फर्टिलाइजर केस में हुई गिरफ्तारी

Patna Desk

Patna Desk: तीन दशक से कारोबार जगत से जुड़े अमरेंद्रधारी सिंह (एडी सिंह) एक राजनेता हैं. राजद के राज्यसभा सदस्य. इन्हें प्रवर्तन निदेशालय यानी (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है.

एडी सिंह, फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

आपको बता दें, अमरेंद्रधारी सिंह को दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके से गिरफ्तारी किया गया है. उनपर फर्टिलाइजर घोटाले का आरोप लगा है. अब गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम उनसे इस संबंध में पूछताछ करेगी. एडी सिंह की गिरफ्तारी से आरजेडी में हलचल बढ़ गई है.

Enforcement Directorate (ED)

बीते साल मार्च में ही आरजेडी ने उन्हें राज्यसभा भेजा था. उस वक्त आरजेडी में भी उनके नाम से बहुत ज्यादा लोग वाकिफ नहीं थे और खुद पार्टी के नेताओं ने ही उन्हें उच्च सदन भेजे जाने पर हैरानी जताई थी. इसके अलावा एक वजह एडी सिंह यानी अमरेंद्र धारी सिंह का भूमिहार होना था. माना जाता है कि लालू प्रसाद यादव पिछड़ों की राजनीति करते हैं. ऐसे में एडी सिंह को उच्च सदन में भेजे जाने पर राजनीतिक विश्लेषकों ने भी हैरानी जताई थी.

bihar Very close to lalu Prasad Yadav and RJD MP Amarendra dhari Singh arrested by ED in delhi ann

पार्टी सूत्रों का कहना था कि उन्हें लालू प्रसाद यादव का करीबी माना जाता है और उनके कहने पर ही उन्हें राज्यसभा भेजा गया है. उन्हें सांसद बनाने पर उठे सवालों का बचाव करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि आरजेडी सिर्फ मुस्लिमों और यादवों की ही पार्टी नहीं है. हमने सभी जातियों और धर्मों से आने वाले लोगों को प्रतिनिधित्व दिया है. पटना के रहने वाले एडी सिंह बिहार के बड़े कारोबारियों में से एक हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट एडी सिंह का फर्टिलाइजर और केमिकल्स का कारोबार है. इसके अलावा रियल एस्टेट सेक्टर में भी वह बड़ा दखल रखते हैं. उनका पूरा कारोबार दिल्ली से ही संचालित होता है.

ED has arrested A D Singh Rajya Sabha MP of RJD in connection with fertilisers probe - फर्टिलाइजर केस: RJD के राज्यसभा सांसद एडी सिंह को ईडी ने किया अरेस्ट, लालू के

राज्यसभा चुनाव के लिए अमरेंद्र धारी सिंह का नाम सभी के लिए चौंकाने वाला था. इस नाम को आरजेडी के कई नेता भी नहीं जानते थे. जगदानंद सिंह ने पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमरेंद्रधारी सिंह के बारे में बताया था कि वो समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं और सामाजिक कार्यकर्ता हैं, साथ ही आरजेडी से जुड़े हुए हैं.

Share This Article