गंडक का पानी उफनाया, बिहार के इन जिलो में बाढ़ का खतरा बढ़ा, अलर्ट मोड में प्रशासन

Patna Desk

गंडक का पानी उफनाया, बिहार के इन जिलो में बाढ़ का खतरा बढ़ा, अलर्ट मोड में प्रशासन

इंडो-नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण गंडक का पानी उफान पर है. जिसके कारण बाल्मिकी नगर गंडक बराज से बुधवार को दिन के 11 बजे चार लाख 80 हजार क्यूसेक, दोपहर 12 बजे चार लाख 80 हजार, दो बजे 4 लाख 12 हजार और शाम चार बजे चार लाख 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण पूर्वी चंपारण के अरेराज, गोविंदगंज दियारा क्षेत्र के गांव में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. बाढ़ में जंगल से दह कर आये, जंगली जानवर भी जान बचाने को उंचे स्थान की तलाश कर रहे है.

हालांकि राहत की बात यह है कि कमला नदी का जलस्तर मंगलवार से स्थिर है. जिस प्रकार मंगलवार को जलस्तर खतरे निशान को छूकर बह रही थी, उसी प्रकार बुधवार को भी जलस्तर रहा. बाढ़ नियंत्रण कार्यपालक अभियंता बबन पांडेय ने बताया कि भूतही बलान का जलस्तर 68. 30 प्वाइंट पर है. वहीं कमला बलान का जलस्तर 49. 30 है. उन्होंने कहा कि बारिश लगातार हो रही है. नदियों का जलस्तर में बढ़ाव होने की आशंका है.

 

बताते चलें कि बिहार के अररिया, सुपौल, दरभंगा किशनगंज, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया और पटना जिले में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, जिसके बाद आपदा विभाग ने इन जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 16 टीमें तैनात की है.

 

Share This Article