NEWSPR DESK- मुजफ्फरपुर से ऐक यैसी खबर सामने आ रही है जो सुनकर आप भी दंग हो जाइएगा पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोपी पति को गिरफ्तार करने दो थाने के पुलिस पहुंची और करीबन 2 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा मामला महिला के आरोपी पति की रक्षा में उसकी गर्लफ्रेंड उतर गई और पुलिस की एक भी नहीं चली और पुलिस बैरंग होकर वापस लौट गई हालांकि पुलिस और पीड़िता के परिवार वाले कड़ी मशक्कत की ताकी आरोपी की गिरफ्तारी हो लेकिन गर्लफ्रेंड बीच में आई और सभी की बोलती बंद कर दी.
मामला आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर के सदपुरा में रहने वाले शत्रुघ्न शाह के बेटे राजू गुप्ता की शादी वर्ष 2017 मैं पश्चिमी चंपारण के चकिया निवासी ध्रुव गुप्ता की बेटी ज्योति के साथ हुई थी शादी के 6 महीने के बाद ही राजू और ज्योति के बीच अनबन शुरू हो गई बीते 4 सालों में दोनों के बीच कई बार लड़ाई झगड़े हुए लेकिन परिवार वालों ने किसी तरह समझौता कर दिया दो बार मामला मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाने में भी पहुंचा लेकिन मामले को तत्कालीन रूप से बातचीत करा कर दोनों को सामने बैठाकर सुलझाया गया उसके बाद लेकिन बीते मई माह में पत्नी ज्योति ने पति राजू सास-ससुर और अन्य संबंधियों पर दहेज प्रताड़ना और हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज करा दिया.
जब वक्त राजू की गिरफ्तारी का आदेश निकला तो पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए चकिया पुलिस राजू के ठिकाने पर पहुंची तो हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु हो गया पता चला कि बीते 3 साल से राजू यहां खुशबू नाम की एक लड़की के साथ पति पत्नी के रूप में रहता है पुलिस के पहुंचते ही राजू और खुशबू ने हॉस्टल का गेट अंदर से बंद कर दिया पुलिस के पहुंचने पर आसपास के लोग जुट गए स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद ज्योति के परिजनों ने बताया कि राजू हॉस्पिटल में सेक्स रैकेट चलाता है इसलिए पुलिस को देखकर दरवाजा बंद कर लिया.
गर्लफ्रेंड है लूटपाट का आरोप लगाया और वीडियोग्राफी की:
वही करीब 2 घंटे तक चकिया और मिठनपुरा थाने की पुलिस गिरफ्तारी का उपाय ढूंढती रही पर राजू और खुशबू ने दरवाजा नहीं खोला राजू भीतर छुपा रहा और खुशबू गेट के भीतर से लूटपाट का आरोप लगाते हुए बाहर के लोगों का वीडियो बनाती रही अंत में वहां मौजूद लोगों ने हॉस्टल के गार्ड पर ताला काटने का दबाव बनाया और मना करने पर उसकी पिटाई कर दी उसके बाद खुशबू खुलकर सामने आ गई और हंगामा करते हुए बाहर का वीडियो बनाती रही वहां मौजूद पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और गार्ड को बचाया गिरफ्तारी में विफल रहने के बाद दोनों थाने के पुलिस बैरंग लौट गए.