NEWSPR DESK- PATNA- राजधानी पटना से एक बीजेपी नेता की गिरफ्तारी हुई है। वन विभाग की टीम ने पटनासिटी स्थित चिरायु हॉस्पीटल में छापेमारी की है। वहां से टीम ने 35 किलो हाथी का दांत पकड़ा है।
बताया जा रहा है कि एक बीजेपी नेता हांथी के दांत की तस्करी करते हैं। वन विभाग की टीम को हांथी के दांत की तस्करी होने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने हॉस्पिटल में छापा मारा। इस कार्रवाई में वन विभाग ने अस्पताल के एक डॉक्टर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार डॉक्टर का नाम ज्योति कुमार बताया गया है। जानकारी के अनुसार डॉक्टर ज्योति कुमार हाजीपुर भाजपा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष हैं। वहीं अन्य आरोपियों में एक डॉक्टर के ड्राइवर और एक बिचौलिया है। कार्रवाई के बाद तीनों आरोपियों को वन संरक्षण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।