राजद का 25वां स्थापना दिवस समारोह, लालू प्रसाद यादव ने किया उद्घाटन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजद आज अपना 25वां स्थापना दिवस मना रही है। पार्टी के सुप्रीमो लालू यादव ने दिल्ली से राजद के रजत जयंती समारोह का उद्घाटन किया। इस दौरान राबड़ी देवी और मीसा भारती उनके साथ मौजूद रहीं। इस कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी गान को आम जनों को समर्पित किया। वहीं कल समारोह की पूर्व संध्या पर तेजस्वी यादव ने राजद प्रदेश कार्यालय में रविवार को आयोजित गोष्ठी को संबोधित किया था। लंबे अरसे के बाद आज लालू यादव की आवाज जनता को दोबारा सुनने को मिलेगी।
कार्यक्रम को लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने व्यंग भी कसा। दरअसल जब तेजप्रताप यादव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान माइक में कुछ तकनीकी समस्या आ गई । इसपर उन्होंने व्यंग ताना और कहा जब वो कुछ सच बोलना चाहते हैं तो ऐसी समस्याएं ही आती है। तेजप्रताप यादव ने बताया कि संगठन एक समुद्र है और उसमेें कई लोग आते और जातेे हैं। सभी को साथ लेकर चलना है। तेजप्रतााप नेे बताया कि लोग आज उनके बोलने पर हंसते हैं। यही उनके पिता लालूू जी के भाषण पर होता था। लेकिन वो सुनते थे।

तेजप्रताप यादव ने अपने संबोधन के दौरान राजद के सामने एक सुझाव रखा कि जिलों में मरीजों के देखभाल के लिए एक गाड़ी अध्यक्षों के पास होनी चाहिए। अगर सरकारी ऐंबुलेंस मिलने में देरी हो तो फौरन राजद की गाड़ी उसे उपलब्ध हो।
तेज प्रताप ने कहा कि जब तेजस्वी दिल्ली या कहीं बाहर जाते हैं तो कुछ लोग विरोध करते हैं और बोलते हैं। उस समय मैं यहां मोर्चा थाम लेता हूँ। और जब मैं वृंदावन मथुरा जाता हूँ तो तेजस्वी मोर्चा थामते हैं।

Share This Article