NEWSPR डेस्क। पटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक स्थित विधायक के आवास के पीछे से मिली शराब मामले में पुलिस छानबीन में जुट गयी है. पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार दोनों धंधेबाज मनीष और धर्मेंद्र को जेल भेज दिया है.
दोनों के पास से मिले मोबाइल नंबर में पुलिस को 100 से अधिक संदिग्ध नंबर मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस अब शराब माफियाओं के कनेक्शन को खंगालने में जुट गयी है.
पकड़े गये आरोपितों से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि इनके द्वारा व्हाट्सएप के जरिए मैसेज कर शराब की सौदेबाजी तय की जाती थी.
पुलिस द्वारा मौके से जब्त इनोवा, बाइक, स्कूटर के रजिस्ट्रेशन का भी सत्यापन कर रही है. पुलिस को शक है कि ये गाड़ी चोरी की है और इस पर लगाये गये नंबर प्लेट भी फर्जी हो सकते हैं. पुलिस ने इसके लिए डीटीओ से भी सहयोग मांगा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल से बड़ी खेप मंगवाते थे. किसी को शक न हो, इसके लिए स्लम एरिया में रिहाइशी झोपड़ी को ही इनके द्वारा शराब का गोदाम बनाया गया था. पकड़ी गई शराब की खेप तीन दिन पूर्व ही हिमाचल से मंगवाई गई थी.
शास्त्रीनगर थाना प्रभारी रामशंकर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों धंधेबाजोंं ने शराब से कमाये गये पैसे से संपत्ति अर्जित की है. जांच किया जा रहा है. इनके बैंक खाते किन-किन बैंकों में हैं और खातों में कितनी रकम जमा है. पुलिस अब बैंक डिटेल निकाल रही है और अकाउंट में जमा किये गये पैसे को फ्रीज करने की तैयारी कर रही है.
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट