रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 करोड़ से अधिक रुपये वसूला गया जुर्माना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार ने अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है जिसमें 2 जिलों के एसपी सहित 13 अधिकारी को भी सस्पेंड किया गया है। वहीं अवैध बालू खनन पर बिहार में दूसरी बड़ी कार्रवाई में चार इंस्पेक्टर और 14 एसआई को भी सस्पेंड किया गया है। बिहार में इतनी बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है ।

रोहतास पुलिस की अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है और अब तक कुल 608 छापेमारी की जा चुकी है और 244 प्राथमिकी दर्ज हुई है इस दौरान 1211 वाहन भी जप्त किए गए हैं।

रोहतास एसपी आशीष भारती ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 21 जनवरी से जुलाई तक 4 करोड़ 28 लाख 75 हजार रुपए से अधिक राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई है। अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई चल रही है अवैध खनन को रोकने को लेकर विशेष टीम बनी है और स्थान चिन्हित किया गया है तीन भ्रमणशील टीमों के अलावा खनन विभाग को भी लगाया गया है।

 

Share This Article