NEWSPR डेस्क। रोहतास के तिलौथू में पुलिस की छापेमारी के दौरान छत से गिरने से एक आरोपी की मौत हो गई। घटना तिलौथू उत्तर पट्टी की है। यहां पुलिस छापेमारी करने गई। इस दौरान एक आरोपी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजन और ग्रामीणों ने बीच सड़क पर शव रखकर जमकर बवाल काटा है।
मृतक के भाई ने बताया कि मल्लू के खिलाफ रेत लदे ट्रैक्टर को छुड़वाने का आरोप है, लेकिन जिस दिन यह घटना हुई थी वह पेट्रोल पंप पर काम कर रहा था जिसकी सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दी जा चुकी है, फिर भी पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी। उसके भाई का कहना है कि गिरफ्तारी के समय मल्लू को टॉर्चर किया गया जिसके कारण वह छत से गिरकर उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तिलौथू के जगदेव चौक के पास शव को रखकर आगजनी और प्रदर्शन किया। फिलहाल इस मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित है। साथ ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर कैंप कर रही हैं और स्थिति को नियंत्रण करने की कोशिश कर रही है।