NEWSPR डेस्क। भारतीय खिलाड़ी परवेज रसूल पर जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चोरी का आरोप लगाया गया है। चोरी का आरोप लगने के बाद खिलाड़ी रसूल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से मामले में दखल देने की मांग की है। उनका कहना है कि उन्हें अपने भविष्य के बारे में सोचना है इस इलजाम से उनका भविष्य खराब हो सकता है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने रसूल पर पिच रोलर चुराने का आरोप लगाया है। इस आरोप से क्रिकेट एसोसिएशन और रसूल के बीच छिड़ा विवाद बढ़ता ही जा रहा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके जम्मू-कश्मीर के रसूल को नोटिस भी भेजा गया है। एसोसिएशन ने रसूल को पिच रोलर वापस करने के लिए कहा है और ऐसा न करने पर पुलिस कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।
जेकेसीए ने रसूल को भेजे नोटिस में कहा है कि अगर वो एक हफ्ते के अंदर पिच रोलर को वापस नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जा सकती है। कश्मीरी क्रिकेटर परवेज रसूल विराट कोहली की टीम RCB का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं मामले को लेकर अब बीसीसीआई का बयान आना बाकी है।