हेलमेट लगाने के बावजूद भी कट सकता है चालान, जानिए क्यों

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में दो पहिया वाहन चालक जो फाइन से बचने के लिए पुलिस को देख कर अचानक हेलमेट लगा लेते हैं। उनका भी अब कट सकता है फाइन। बिहार की ट्रैफिक पुलिस बीते 1 हफ्ता से प्रमुख चौराहों पर कड़ी चेकिंग कर रही। इसमें फाइन लगने के चक्कर से बचते लोग किसी भी दुकान से सस्ते हेलमेट खरीद लेते हैं लेकिन उन्हीं में से कुछ हेलमेट नकली निकलते हैं जो लोगों पर फाइन लगवा सकता है।

बता दें कि राजधानी में कुछ दुकानदार यह नकली हेलमेट को आईएसआई प्रमाणित बताकर खुलेआम बेच रहे। हालांकि इन हेलमेट पर आइएससआइ सिर्फ पेंट से लिखा होता और पैसे बचाने के लिए पुलिस के चालान से बचने के चलते लोग सस्ते हेलमेट खरीद लेते हैं। वहीं दुर्घटना में अधिकांश मौतें हो जाती है और यह हेलमेट काम नहीं आती।

वहीं आजकल हेलमेट की क्वालिटी के लिए अधिक जोर दिया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो 60% हादसों में बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहना थी या फिर बेकार हेलमेट पहना था जिसके कारण मृत्यु हो गई। उपर्युक्त मृत्यु दर देखने तथा दुर्घटनाओं से हुई मृत्यु दर रोकने के लिए केंद्र सरकार ने हेलमेट सुरक्षा कानून हेलमेट फॉर राइट्स ऑफ टू व्हीलर मोटर व्हीकल 2020 लागू किया है। जिसके द्वारा अच्छी क्वालिटी की हेलमेट ना बेचने वालों और अच्छी क्वालिटी की हेलमेट ना पहनने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article