पटना: कोतवाली थाना पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी का टैग लगाकर नकली कपडा बेचने वालों की दुकानों में बुधवार को छापा मारा। पुलिस ने यह छापेमारी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बुद्धा प्लाजा में की।
ज्ञात हो कि कंपनी के अधिकारियों को यह सूचना मिली थी कि ब्रांडेड कंपनी का टैग लगाकर शर्ट और पैंट की बिक्री की जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस कई लोगों से इस मामले में पूछताछ कर रही है।