NEWSPR डेस्क।बिग बॉस विनर और चर्चित कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से निधन से मुंगेर में भी लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी है। सिद्धार्थ की मौत से आहत भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव मण्डल ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ का ऐसे अचानक चले जाना कला क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति है। बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ ने अपने काम को निखारा था जिससे पूरा देश उन्हें पसंद करता था ।
वहीं राजद सचिव राजेश रमन ने कहा कि सिद्धार्थ जैसे कलाकार विरले ही पैदा होते हैं। मात्र एक दशक में उन्होंने अपनी पहचान बना ली थी। हम उनके आत्मा की शांति के लिए नमन करते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला मुंबई के एक भारतीय अभिनेता और मॉडल थे। उन्होंने 2008 के शो बाबुल का आंगना के द्वारा अपने अभिनय की शुरुआत की थी। उन्हें लव यू जिंदगी, बालिका बधू और दिल से दिल तक में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। उन्होंने रियलिटी शो झलक दिखला जा, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस 13 में भाग लिया था ।
बता दें कि सिद्धार्थ का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई में हुआ और आज यानी 2 सितंबर 2021 को हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई । सिद्धार्थ को गोल्डन पटेल पुरुस्कार से भी नवाजा गया था।