NEWSPR डेस्क। भागलपुर नगर निगम की मेयर सीमा शाह के पति टुनटुन साह पर घोटाले का आरोप लगा है। जिसे लेकर पार्षदों का समूह लगातार पुरजोर विरोध कर रहा। इस मुद्दे को लेकर पार्षद द्वारा नगर आयुक्त को शिकायत याचिका पत्र सौंपी गई थी। जिसमें जांच करवाने की उनके द्वारा मांग की लेकिन इसके बावजूद इस मुद्दे पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। जिसके कारण आज पार्षदों के समूह की बैठक की गई। जिसमें उन्होंने कल मुद्दे को लेकर धरना करने की बात कही है।
बता दें कि पत्र सौंपने के बाद भी नगर आयुक्त द्वारा 2 दिनों का समय लेने के बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। इसके उपरांत आज पार्षदों के समूह द्वारा वार्ड संख्या 43 में बैठक आयोजित की गई। जिसमें अब किस तरह विरोध किया जाए तथा कार्रवाई के लिए क्या कदम उठाए जाएं इस पर विचार विमर्श किया गया।
इसमें पार्षदों ने यह फैसला किया है कि वह कल 6 सितंबर को भागलपुर नगर निगम के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके बावजूद अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह हाई कोर्ट जाने की तैयारी भी कर चुके हैं। लेकिन घोटाले के आरोपियों को सजा दिलवाकर रहेंगे।
भागलपुर से शयामानंद सिंह की रिपोर्ट