नालंदा में कोरोना वैक्सीन लेने के बाद महिला की मौत, तेज बुखार के बाद इलाज के दौरान तोड़ा दम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा में कोरोना वैक्सीन लेने के बाद एक महिला की मौत हो गई। चंडी थाना क्षेत्र के फाटा बिगहा गांव की में कोरोना वैक्सीन लेने के बाद एक महिला के तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। वहीं वैक्सीन लगने के कुछ देर बाद ही बुखार चढ़ गया। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

बता दें कि मृतका चंडी थाना क्षेत्र के फाटा बिगहा गांव निवासी अनिल पासवान की पत्नी बबीता देवी है। परिजनों ने बताया कि गांव में आंगनबाड़ी केंद्र पर कोरोना का टीका लगाया जा रहा था। महिला को 13 सितंबर को वैक्सीन लगाई गई थी। इसके बाद ही महिला की तबीयत खराब होने लगी जिसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया।जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी।

फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही महिला की मौत की गुत्थी सुलझेगी की आखिर महिला की मौत वैक्सीन लेने से हुई या मौत के पीछे कोई और बजह होगी।

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

Share This Article