NEWSPR डेस्क। मुंगेर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभंगामा बेनीगिर निवासी सदानंद झा की पत्नी अनीता देवी इन दिनों दबंग पड़ोसी आईटीसी कर्मी गौरव कुमार से परेशान होकर न्याय की गुहार को लेकर दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है। मुंगेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर खड़ी पीड़ित महिला अनीता देवी ने बताया कि वह अपने पुश्तैनी घर में पूरे परिवार के साथ रहा करती थी। लेकिन विगत एके वर्ष से पड़ोस का दबंग आईटीसी कर्मी गौरव कुमार गांव के कुछ अपराधी तत्व के सहयोग से उसकी पुश्तैनी जमीन को रखने के लिए गाली गलौज मारपीट के साथ जान से मारने की धमकी दे रहा है। महिला ने बताया कि उसने मुफ्फसिल थाना में 5 बार लिखित एवं मौखिक रूप से आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगा चुकी है। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर दो बार पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन देकर अपनी समस्या से अवगत करा चुकी है।
एसपी को आवेदन देने के बाद भी समस्या के निदान के प्रति पुलिस गंभीर नहीं हुई है । जिसके कारण महिला को पुश्तैनी घर छोड़कर रिश्तेदारों से शरण लेना पड़ रहा है। पीड़ित महिला के अनुसार वो जब भी अपने घर जाती है गौरव कुमार द्वारा गाली गलौज और मारपीट कर भगा दिया जाता है। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार गौरव कुमार गांव में असामाजिक तत्वों को रोज खिला पिला कर गांव के माहौल को खराब कर रहा है। महिला ने कहा कि गौरव मेरे पुश्तैनी मकान में तोड़फोड़ करवा कर मेरी ननंद किरण देवी के साथ गलत व्यवहार कर उनके साथ मारपीट की घटना हथियार के बल पर खुलेआम करते हुए घर से भगा दिया। मेरे पुश्तैनी जमीन को हड़पने के लिए गौरव किसी भी समय मेरी हत्या करवा कर मेरे जमीन को हड़पना चाह रहा है।
पीड़ित महिला ने कहा कि मुफस्सिल पुलिस द्वारा जानबूझकर मेरे मामले में कोई कार्रवाई की जा रही है । इसलिए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगा रही है । इधर, महिला के आवेदन पर जांच कर कार्रवाई करने की बात एसपी जे जला रेड्डी ने कही है।
मुंगेर से सैफ अली की रिपोर्ट…