भागलपुर में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू, मुखिया से लेकर वार्ड नामांकन के लिए अलग काउंटर, प्रत्याशी कर रहे जीत का दावा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के दूसरे चरण में सनहौला प्रखंड में आज से पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। 22 सितंबर तक चलने वाले नामांकन को लेकर विभिन्न पदों के उम्मीदवारों और उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। प्रखंड कार्यालय में नामांकन कराने को लेकर बड़ी संख्या में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ने लगी है।

इस दौरान सनहौला प्रखंड के पंचायत चुनाव आर.ओ सनहौला ने बताया कि शांतिपूर्ण नॉमिनेशन की प्रक्रिया संपन्न कराए जाने को लेकर पंचायत समिति का पर्चा भरने के लिए दो काउंटर लगाए हैं। जिसमें मुखिया के दो काउंटर ,पंच के चार, सरपंच के चार और वार्ड के 8 काउंटर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 22 तारीख तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी, 23 से 25 तक स्क्रूटनी ,27 को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दिया जाएगा, जबकि 8 अक्टूबर को मतदान होंगे और 10 एवं 11 तारीख को मतगणना कराया जाएगा। वहीं प्रोटोकॉल का उल्लंघन किए जाने की बात पर रिटर्निंग ऑफिसर ने इस पर ध्यान देने की बात कही।

बता दें कि नामांकन भरने के बाद उत्साहित प्रत्याशी अपने-अपने जीत का दावा भी ठोक रहे हैं। निवर्तमान मुखिया, पंचायत समिति और विभिन्न पदों पर काबिज प्रत्याशी अपने पुराने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को जनता के हित में करार देते हुए, आगे विकास की गति तेज करने को लेकर मौका मांग रहे हैं। वहीं चुनावी समर में भाग्य आजमाने उतरे प्रत्याशी निवर्तमान के कार्यकाल को जनविरोधी करार देते हुए मौका मांग रहे हैं।

भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट

Share This Article