देश में बेतहाशा बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिवों की संख्या ने अब लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। लोग दहशत के साए में जीने को विवश हो गए हैं। हर लोग अपनी सुरक्षा की मुकम्मल इंतजाम में जुट गए हैं। जहां कहीं भी कोरोना पॉजिटिव मिलने की हवा फैलती है, उस एरिया में जाने से लोग कतराने लगे हैं।
बएनटीपीसी अस्पताल में कार्यरत दो कर्मी की कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। जिसका नतीजा है कि जहां पहले लोग कोरोना जांच कराने से कोसों दूर भागते थे। आज खुद जांच कराने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। ऐसा ही नजारा आज सदर अस्पताल बाढ़ में देखा गया। जहां एनटीपीसी में कार्यरत (केएसवाई इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी) के मालिक समेत कई कर्मचारी कोरोना जांच का सैंपल देते देखे गए। जिसे अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ द्वारा पटना भेजा जा रहा है!
केएसवाई कंपनी के मालिक रणवीर यादव ने बताया कि एनटीपीसी में कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद हमें लगा कि जांच करवा लेना ही बेहतर है और हम लोग अपना टेस्ट दे चुके हैं। वहीं अस्पताल के कर्मचारी कमल नयन का कहना है सभी लोगों का सैंपल ले लिया गया है, जिसे पटना जांच के लिए भेजा जा रहा है।